इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे अपरान्ह 1.00 बजे कलेक्ट्रेट अम्बेडकरनगर मे निर्माण सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा हेतु निर्माण से सम्बन्धित अवर अभियान्ताओं के साथ बैठक आहूत की गयी थी। बैठक मे 15 वें वित्त आयोग, पी०एम० अभीम योजना, ई०सी०आर०पी०-2 – योजना के अन्तर्गत प्रा०स्वा०के० पर 6- शैय्या का बृद्धि का कार्य, ई०सी०आर०पी०.2- योजना के अन्तर्गत सामु0स्वा० के०.20- शैय्या वृद्धि का कार्य, ई०सी०आर०पी०.2- योजना के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय मे 42 शैय्या बृद्धि का कार्य, उपकेन्द्र भवनों का निर्माण कार्य, ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का निर्माण कार्य आदि की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो परियोजनायें पूर्व से निर्माणाधीन है उन्हें मार्च 2024 तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। जो परियोजनाये हाल ही मे शुरू हुई है उन्हे यथाशीघ्र पूर्ण कराने का प्रयास किया जाय। निर्माण मे यदि कही भूमि की समस्या आती है तो सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण किया जाय, यदि निदान न सम्भव हो तभी जिलाधिकारी महोदय के पास पत्रावली प्रस्तुत की जाय।