इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली प्राइवेट बस अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सम्मोपुर गांव के निकट ओवर ब्रिज से अनियंत्रित होकर नीचे गिरकर पलट गई। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। घटनास्थल पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पांडेय भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर बस में फंसे लोगों को निकलने का काम तेज किया। घटना में एक की दर्दनाक मौत की सूचना प्राप्त हो रही है जबकि समाचार लिखे जाने के एक व्यक्ति के फंसे होने की भी सूचना है। तथा सभी घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मालीपुर मार्ग पर सम्मोपुर में आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली श्रीराम ट्रेवल्स की एक बस के साथ दुर्घटना हुई। बताया जाता है कि बस ओवर ब्रिज से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई जिससे चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों के साथ काफी कम समय में प्रशासनिक व पुलिस टीम पहुंच गई और घायलों को बस से निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। घटना में एक व्यक्ति के मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम सभा करौंदी मिश्र का निवासी हैं मृतक की उम्र 42 वर्ष है मृतक का नाम राम सेवक प्रजापति बताया जा रहा है, डेड बॉडी पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दी गई हैं।