इस न्यूज को सुनें
|
कलवारी पुल के पास हुई मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में लगी गोली,एक सिपाही के हुआ घायल
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। थाना अलीगंज व थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम द्वारा दिनांक-8 मार्च 2024 ई० को थाना अलीगंज क्षेत्र अन्तर्गत हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना का मास्टर माइंड अजय उर्फ गुड्डू सहित घटना में संलिप्त कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
घटना के बारे में उल्लेखनीय है कि- दिनांक 08.03.2024 को थाना अलीगंज पर सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के सलारगढ़ मस्जिद के पास रात्रि लगभग 9 बजे तीन अज्ञात मोटर साइकिल सवार बदमाशों द्वारा कपडा व्यवसायी मो० फहाद के साथ गन प्वाइंट पर लूट की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 35/24 धारा 392/506 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु थाने की अलग अलग टीमों द्वारा स्वाट/ सर्विलांस टीम की मदद से लगातार मुकदमें उपरोक्त में पतारसी सुरागरसी जारी रही। लगातार प्रवासों से सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन से घटना में संलिप्त अभियुक्त मो० सैफ पुत्र मो० यावर नि० अलहदादपुर थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर की भूमिका के बारे पता लगा। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त मो० सैफ ने बताया कि अपने साथी काजू यादव पुत्र रक्षाराम यादव नि० अरखापुर थाना अलीगंज व मो० अमन पुत्र मो० मुस्तफा नि० अलहदादपुर थाना अलीगंज जनपद अंबेडकर नगर के साथ मिलकर लगातार घटना के लिए रेकी की और अभियुक्त काजू यादव द्वारा अपने रिस्तेदार अजय यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी अरमा थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर व उसके दो अन्य साथियों अजय यादव उर्फ गुड्डू पुत्र सतीराम निवासी पवई लाडपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ व अमन यादव पुत्र कोमल यादव निवासी बहाउद्दीनपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ को बाहर से बुलवाकर घटना को अंजाम दिया गया। कड़ाई से पूछताछ से अभियुक्तगण काजू यादव पुत्र रक्षाराम यादव नि० अरखापुर थाना अलीगंज, मो० सैफ पुत्र मो० यावर नि० अलहदादपुर थाना अलीगंज, मो० अमन पुत्र मो० मुस्तफा नि० अलहदादपुर थाना अलीगंज अंबेडकर नगर को दिनांक 09.03.2024 को रात्रि समय करीब 09.00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
तत्पश्चात मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले तीन अन्य अभियुक्तगण की कलवारी पुल के निकट घेराबंदी की गयी जिसमे अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया जिसमें एक आरक्षी घायल हो गया जवाबी कार्यवाही में अभियुक्तगण अमन यादव पुत्र कोमल यादव निवासी बहाउद्दीनपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ व अजय यादव उर्फ गुड्डू पुत्र सतीराम निवासी पवई लाडपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के पैर में गोली लगी व मौके से अभियुक्त अजय यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी अरमा थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर भागने में सफल रहा। अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस व 3 खोखा और एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा व एक खोखा, एक मोबाइल, पल्सर व एक कीपैड मो० व नगद 1000 रुपया,एक लैपटाप बैग बरामद किया गया।
बताते चलें कि गिरफ्तार अभियुक्त अजय यादव उर्फ गुड्डु पुत्र सतिराम यादव निवासी पवई लाड़पुर सिवाला थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ घटना का मास्टर माइंड है जिसके ऊपर अभी तक की जानकारी के अनुसार जनपद व गैरजनपद में लगभग 20 अभियोग पंजीकृत हैं तथा संज्ञान में आया है कि अभियुक्त अजय यादव उर्फ गुड्डू द्वारा अन्य प्रान्तों में उच्च स्तर पर बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिसके बारे में जानकारी की जा रही है साथ ही अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अजय यादव उर्फ गुड्डू के ऊपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000/- रूपये इनाम घोषित किया गया था।
एक मोबाइल, पल्सर (04)-एक कीपैड मो० व 1000 रुपया,एक लैपटाप बैग बरामद किया गया।
बताते चलें कि गिरफ्तार अभियुक्त अजय यादव उर्फ गुड्डु पुत्र सतिराम यादव निवासी पवई लाड़पुर सिवाला थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ घटना का मास्टर माइंड है जिसके ऊपर अभी तक की जानकारी के अनुसार जनपद व गैरजनपद में लगभग 20 अभियोग पंजीकृत हैं तथा संज्ञान में आया है कि अभियुक्त अजय यादव उर्फ गुड्डू द्वारा अन्य प्रान्तों में उच्च स्तर पर बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है जिसके बारे में जानकारी की जा रही है साथ ही अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अजय यादव उर्फ गुड्डू के ऊपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000/- रूपये इनाम घोषित किया गया था।