इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
संतकबीरनगर। संतकबीरनगर जिले में सुभासपा के महिला मंच की प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर की हत्या में पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है।
एक पहले से ही जेल में बंद है। पांचवे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है। वहीं नंदिनी के समर्थक आरोपितों को गांव में घुमाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस व समाज के नेताओं के समझाने के बाद दोपहर बाद अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए।
सुभासपा के महिला मंच की प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर की रविवार को खलीलाबाद कोतवाली के डीघा गांव में उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। नंदिनी के समर्थक हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात तक शव को नहीं ले जाने दिए। लगभग पौने ग्यारह बजे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रात में ही पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में आईजी ने कार्रवाई करते हुए कोतवाल बृजेन्द्र पटेल को आईजी आफिस से अटैच कर दिया है। प्रकरण में भूमि विवाद के मामले की जांच के लिए बस्ती एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जांच के निर्देश दिए हैं। संतकबीरनगर के सभी मामलों की जांच के लिए एएसपी संतकबीरनगर के एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जांच करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि नंदिनी राजभर हत्याकांड में पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। श्रवण यादव, रोशन यादव, पन्ने लाल यादव, निर्मता व एक अन्य शामिल हैं। इनमें श्रवण यादव पहले से जेल में है। रोशन, पन्नेलाल व निर्मला को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पांचवे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है।