इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकरनगर 12 मार्च 2024। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु आज मंडलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महा निरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या प्रवीण कुमार द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में चुनाव के उपरांत ई0वी0एम0 सहित अन्य सामग्रियों को जमा करने व स्ट्रांग रूम सहित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया।इस दौरान आयुक्त महोदय द्वारा उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, उप जिलाधिकारी सदर, सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त कर लिया जाए।
जिससे निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष संपन्न कराया जाए साथ ही साथ निर्वाचन के दौरान लगे हुए कर्मचारियों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए जिससे कर्मचारी पूरे मनोयोग से दिए हुए दायित्व का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।