इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। द्वितीय मंगलवार (प्रत्येक माह) को आयोजित सिंचाई बंधु की मीटिंग माननीय अध्यक्ष जिलापंचायत श्री श्याम सुंदर वर्मा ( साधु वर्मा) की अनुपस्थिति में सिंचाई बंधु बैठक की अध्यक्षता श्री दिलीप कुमार तिवारी द्वारा जिलापंचायत सभागार में आयोजित की गई है,बैठक की कार्यवाही सिंचाई बंधु सचिव अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड टांडा द्वारा संचालित किया गया,सिंचाई बंधु उपाध्यक्षता श्री दीपक तिवारी द्वारा ,सिंचाई बंधु बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई ,बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व किसान बंधुओं ने प्रतिभाग किया,बैठक में किसानों से जुड़ी समस्यायों को सुना गया और पिछली मीटिंग में उठाई गई समस्यायों का निस्तारण समय से संबंधित अधिकारियों द्वारा किए गए माननीय सिंचाई बंधु उपाध्यक्ष श्री दिलीप कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों से जुड़ी समस्यायों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाए ,जनपद अंबेडकर नगर के अंतर्गत आने वाली समस्त 131 नहरों की सिल्ट सफाई कुल लंबाई 549.93 किमी0 की नहरों की सिल्ट सफाई कार्य रबी फसल 1431 के पूर्व संपन्न कराया गया,कराएं गए कार्य का भौतिक सत्यापन जिलास्तरी एवं विभागी टीम द्वारा सत्यापन कराया गया,रोस्टर के अनुसार नहर संचालन कराया गया है जिससे किसानों के खेतों की सिंचाई हेतु समस्त नहरों की टेल तक पानी पहुंचाया गया है ,शत प्रतिशत नहरों पर कार्य कराया गया है एवं शत प्रतिशत नहरों की टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा और ,जनपद अंबेडकर नगर में सिंचाई सुविधा लगभग 52000 कृषक लाभान्वित हो रहे हैं,समस्त कृषक बंधु को अनुशासनात्मक सहयोग करने की अपील की गई जिससे कम से कम फसल का नुकसान हो या फसल 1431 रबी में नुकसान से बचा जा सके, उपस्थित अधिकारी , कर्मचारी निम्न प्रकार से हैं 1.श्री दिलीप कुमार तिवारी उपाध्यक्ष सिंचाई बंधु अंबेडकर नगर, 2.श्री ए के शुक्ला अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड अकबरपुर,3. श्री एस पी सिंह अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड टांडा,4.श्री आनंद कुमार दुबे सहायक अभियंता ,5. श्री संजीव सोनकर सहायक अभियंता 6.श्री राजेंद्र कुमार सहायक अभियंता नलकूप खण्ड अंबेडकर नगर 7.श्री केशव प्रसाद दुबे उप राजस्व अधिकारी सिंचाई खण्ड टांडा 8. श्री शैलेश कुमार जूनियर इंजीनियर,9. श्री दीपक कुमार मौर्य जूनियर इंजीनियर,10.श्री अतुल कुमार मोदनवाल जूनियर इंजीनियर,11. श्री सोनू शर्मा जूनियर इंजीनियर,12.श्री सुनील वर्मा सहायक उद्यान निरीक्षक उद्यान विभाग अंबेडकर नगर,13. श्री अजय कुमार सिंह लिफ्ट सिंचाई खण्ड अयोध्या,14. श्री नागेन्द्र कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी अंबेडकर नगर ,15.श्री शिवकुमार सींचपाल,16.श्री विमल कुमार सिंह,17.श्री कृष्ण कुमार सिंह कृषक महमूदपुर वेला भीटी,18.श्री वीरेन्द्र कुमार वर्मा डी सी डीपीआरओ ऑफिस अंबेडकर नगर,19.श्री रोहित कुमार साहू अपर कृषि अधिकारी अंबेडकर नगर,20.श्री राम अशीष वर्मा किसान भटौली,21.श्री राम दयाल वर्मा कृषक भाषणा , 22.श्री आनंद कुमार तिवारी जिलेदार द्वितीय,23.श्री वेद प्रकाश वर्मा सींच पर्यवेक्षक, 24. श्री महेंद्र कुमार विश्वकर्मा हेड मुंशी सिंचाई खण्ड टांडा अंबेडकर नगर