इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
कादीपुर सुल्तानपुर। मोतिगरपुर में लूट और दोस्तपुर आदि स्थानों पर चोरी की वारदातों से जूझ रही पुलिस को शुक्रवार तड़के मिली सफलता। कादीपुर के जंगल से मुठभेड़ में लूट और डकैती की वारदातों में लिप्त कुख्यात किशन उर्फ टाइगर को किया गिरफ्तार। पकड़े गए कुख्यात का दूसरा साथी अंधेरे का लाभ लेकर गायब हो गया। पुलिस को किशन के पास से एक तमंचा व बिना नंबर प्लेट की बाइक मिली हैं। सरकारी अस्पताल में जख्मी बदमाश का इलाज जारी हैं। कादीपुर कोतवाली के मालापुर से गड़ाना डबल रोड नहर का मामला है। कोतवाल अशोक कुमार सिंह बोले,मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही हैं।