इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अवगत कराना है कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीप योजना के अंतर्गत जनपद की समस्त विधानसभाओं में कुल 100 लोएस्ट टर्न आउट वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है। इन मतदान केंद्रों पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में सबसे कम मतदान प्रतिशत था।
100 लोएस्ट टर्न आउट मतदेय स्थलों में कम मतदान प्रतिशत के कारण पता किया जाएगा की किन कारणों से मतदाताओं द्वारा यहां रुचि नहीं ली जा रही है, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त बीडीओ, समस्त तहसीलदार ,नायक तहसीलदार अकबरपुर/ सिकंदरपुर को लोएस्ट टर्न आउट मतदेय स्थलों व संबंधित क्षेत्र में जाकर इसका कारण पता करने व जन जागरूकता द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने का कार्य किए जाने का आदेश जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोएस्ट पांच मतदेय स्थलों पर स्वयं भी जाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उनमें आने वाली समस्याओं को दूर किया जाएगा व आम जनमानस से वार्ता कर उन्हें अधिक से अधिक मतदान में सहभागिता करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए स्वीप योजना के अंतर्गत जन जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार प्रसार, नुक्कड़ नाटक, रैली आदि के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु प्रयास किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले एक तथा कुल पांच मतदेय स्थलो के मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु गोद लेने का निर्णय लिया गया है।