इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
टांंडा, अंबेडकर नगर। एनटीपीसी के निकट मखदूमनगर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज बनाने की कवायद शुरू हो गई है। कार्य के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सेतुनिगम बस्ती के कुल 23 कर्मचारी लगाये गये हैं पिलर के लिए कुल 12 कुंआ बनाये जायेंगे निर्माण में लगने वाले सामान लगभग आ चुके है पहले कुंए का निर्माण भी शुरू हो गया है।
इस ओवरब्रिज की लम्बाई 673.76 मीटर होगी तथा चौड़ाई 8.5 मीटर होगी । जिसकी अनुमानित लागत 56 करोड़ रूपया है सबकुछ ठीक ठाक रहा तो यह ओवरब्रिज डेढ साल में बनकर तैयार हो जायेगा। ओवरब्रिज के बन जाने पर मखदूमनगर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात मिल जायेगी।