इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। विगत वर्षों की भाँति इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में मंगल दल श्रेणी के अन्तर्गत विवेकानन्द यूथ एवार्ड दिए जाने हेतु युवक व महिला मंगल दलों के निर्धारित कार्यक्रमों जैसे- खेलकूद प्रतियोगिता में सहभागिता, खेल प्रतियोगिता के आयोजन पर, सामाजिक वृक्षारोपण, रक्तदान, स्वच्छता कार्यक्रम, नशामुक्ति. राष्ट्रीय एकीकरण आदि विभिन्न कार्यक्रमों में मंगल दलों की सहभागिता के आधार पर विकास खण्ड स्तर पर 01 युवक अथवा 01 महिला मंगल दल को रू० 5000/- प्रति दल एवं जनपद स्तर पर चयनित 01 युवक एवं 01 महिला मंगल दल को रू0 20000.00 प्रति दल की दर से पुरस्कृत किया जाना है।
उक्त के क्रम में मंगल दल श्रेणी के अन्तर्गत विवेकानन्द यूथ एवार्ड दिये जाने का आवेदन प्रपत्र सम्बन्धित विकास खण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०८० अधिकारी अथवा युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग अम्बेडकरनगर के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में आवेदन प्रपत्र हेतु सम्पर्क किये जा सकते है। आवेदन पत्र खण्ड स्तरीय समिति के माध्यम से जिला युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने की अन्तिम तिथि 30 जून, 2024 है।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग अंबेडकर नगर।