इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 26 जून 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा संबंधी गठित समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति अध्यक्ष जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवम् प्रोन्नत बोर्ड लखनऊ द्वारा निकट भविष्य में प्रस्तावित आरक्षी नागरिक पुलिस के चयन परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण, नकल विहीन कराने हेतु संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिए गए मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी शासनादेश के मानकों के अनुरूप आने वाले परीक्षा केंद्रों का चयन किया जाय।
उक्त परीक्षा को सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी द्वारा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों से सभी को बिंदुवार अवगत कराया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।