इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा पूर्व विधायक आलापुर की उपस्थित में विषेश संचारी रोग नियन्त्रण/दस्तक अभियान का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाँगीरगज एवं पीएचसी रामनगर पर आशा बहुओं ए.एन.एम एवं आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवम् अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की रैली एवम् सम्बन्धित विभागों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि-
“हम अपने गाँव, ब्लॉक, जनपद और देश को रोग मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम शपथ लेते हैं कि व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे, अपने गाँव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। संचारी रोग हमारे गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकते हैं। हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोगों से लड़ाई में हम हर संभव साव प्रयास करेंगे कि हमारे परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें। हमारे गाँव अथवा हमारे आस-पास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे।”
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी आलापुर ने जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी पूर्व विधायक त्रिवेणीराम एवम पूर्व विधायिका अनिता कमल को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य कर्मियों, आशा बहुओं एवम् आँगनबाड़ी कार्यकर्तीयों को आज से शुरू हो रहे संचारी और दस्तक अभियान के बारे में अभियान के महत्व और उनकी जिम्मेदारी और कर्तव्य के बारे में बताया। जिलाधिकारी महोदय ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज एक जुलाई से समस्त जनपदों में सरकार द्वारा चार कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही 1जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण, 11 से 31 जुलाई तक दस्तक, 1जुलाई से 31 अगस्त तक स्टाॅप डायरिया एवम सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्कूल चलो अभियान। सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश पूर्णतया शिक्षित और स्वस्थ्य प्रदेश के रूप में आगे बढ़े।हम सब को मिल कर देश को आगे बढ़ाना और विकसित करना है।उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी आलापुर, समस्त अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला मलेरिया अधिकारी, तहसीलदार आलापुर, खण्ड विकास अधिकारी रामनगर & जहाँगीरगँज, सी डी पी ओ,डीएम सी यूनीसेफ, बीसीपीएम, एच ई ओ, मलेरिया इन्सपेक्टर, सीनियर लैब टैक्निशीयन जिला मलेरिया कार्यालय आदि ने प्रतिभाग किया।