इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आलापुर,अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) श्री चित बहाल अतुलांजनेय महिला महाविद्यालय पूरनपुर इटौरी बुजुर्ग को डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को स्थाई मान्यता प्रदान की गई है। विश्वविद्यालय ने अपने पत्रांक संख्या-AWADHUUNI/sb/2320/2024 के द्वारा महाविद्यालय को सात विषयों में हिंदी, संस्कृत,अंग्रेजी, भूगोल, गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, समाज शास्त्र, में स्थाई संबद्धता प्रदान की है। स्थाई संबद्धता मिलने पर क्षेत्र वासियों में खुशी व्यक्त किया है। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र वासियों के प्रति विश्वविद्यालय के प्रति स्थाई मान्यता मिलने पर आभार प्रकट किया है और बताया कि बालिकाओं के शिक्षा क्षेत्र में यह महाविद्यालय अपने समर्पण भाव से सेवा करता रहेगा। प्रबंधक ने कहा कि क्षेत्र के समस्त गणमान्य नागरिकों के सहयोग के कारण यह महाविद्यालय 3 सालों में उत्तम शिक्षा के लिए बालिकाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। मान्यता मिलने पर चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ सुषमा सिंह ने बालिकाओं की उत्तम शिक्षा के लिए समर्पित रहने के लिए संकल्प लिया है । इसके साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विजय प्रताप सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर जोर देने के लिए अपनी दृढ़ संकल्प इच्छा व्यक्त की । महाविद्यालय में इस समय विज्ञान वर्ग में बीएससी तथा कला वर्ग में सात विषयों के साथ स्नातक स्तर पर पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो रहा है बीएससी तथा बी ए को मिलाकर लगभग 800 छात्राएं अध्यनरत हैं।