इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
पत्रकार — प्रिन्स शर्मा
आशा भारती नेटवर्क (आलापुर अंबेडकर नगर ) जहांगीरगंज, अंबेडकरनगर लापता हुए दोनों छात्र प्रखर दुबे एवं प्रियांशु सिंह की जहांगीरगंज पुलिस ने 72 घंटे में की प्रयागराज से की बरामदगी प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र से हुई लापता छात्रों की बरामदगी लापता छात्रों की तलाश के लिए गठित टीम ने अयोध्या में भी शुक्रवार विभिन्न स्थानों पर की थी छानबीन लेकिन नहीं लग पाया था कोई सुराग। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नवागांव स्थित ताहिरा पब्लिक स्कूल के छठी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र प्रखर दुबे एवं पांचवी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र प्रियांशु सिंह गुरुवार को रहस्यमय परिस्थितियों में हो गये थे लापता जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के ककरापार गांव निवासी पारखत दुबे का पुत्र प्रखर दुबे एवं अपने ननिहाल में अपने मामा तेज बहादुर सिंह के घर रहने वाला छात्र प्रियांशु सिंह गुरुवार प्रातः साइकिल से निकले थे घर से जाने के लिए स्कूल, स्कूल पहुंचने एवं स्कूल से घर जाने के बजाय प्रखर एवं प्रियांशु कहीं हो गए थे लापता
जहांगीरगंज पुलिस प्रखर दुबे के पिता पारखत दुबे की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लापता हुए छात्रों की खोजबीन में जुट हुई थी इसी बीच दोनों लापता छात्रों की लोकेशन प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र में मिली प्रयागराज पुलिस से संपर्क साध जहांगीरगंज थाना अध्यक्ष अक्षय कुमार उप निरीक्षक घनश्याम यादव मुख्य आरक्षी पवन चतुर्वेदी ,प्रेम प्रकाश सिंह एवं आरक्षी शोएब अख्तर आदि की टीम ने प्रखर एवं प्रियांशु को प्रयागराज से कर लिया बरामद अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव ने गुरुवार को ही देर रात्रि पहुंचकर घटना के बाबत ली थी जानकारी मातहतो को दिए थे आवश्यक दिशा निर्देश 72 घंटे में दोनों छात्रों की हो गई सकुशल बरामदगी।