इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकरनगर 02 नवंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन–2024 के अंतर्गत 277–कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित एन.आई.सी. के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में सामान्य प्रेक्षक वी०पी० गौतम, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक श्री आनन्द कुमार शुक्ला, कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी/उनके चुनाव अभिकर्ताओं सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में ईवीएम-वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। रेंडमाइजेशन से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी ने कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन के प्रत्याशियों/उनके चुनाव अभिकर्ता को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। इस दौरान कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के 425 मतदान केन्द्रों के लिए बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी भीटी सदानंद सरोज, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी/उनके चुनाव अभिकर्ता मौजूद थे।