इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिला कारागार प्रशासन उ० प्र० लखनऊ के निर्देशानुपालन में आज दिनांक 03 नवंबर को जिला कारागार, अम्बेडकर नगर के जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्रा द्वारा जेल में बंद बंदियों और बंदिनियों के लिए किया “भैया दूज” के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। दूर-दूर से आई बहनों ने जेल में लंबे समय से बंद अपने भाइयों को देखकर भाव-विभोर हो उठी उन्होंने अपने-अपने भाईयों के माथे पर तिलक कर मिठाई खिलाई तथा ईश्वर से उनके लंबी उम्र और जेल से रिहा होने तथा खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर कारापाल गिरिजा शंकर यादव, उप कारापाल तेजवीर सिंह व सूर्यभान सरोज मौजूद थे।
अधीक्षक,
जिला कारागार, अम्बेडकरनगर