इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 13 नवंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) 277–कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन–2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में दिव्यांग व 85 प्लस आयु वर्ग के मतदाताओं के होम वोटिंग के लिए मतदान कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। होम वोटिंग हेतु कुल 27 टीमें लगाई गई हैं इसके अतिरिक्त दो टीमें रिजर्व भी रखी गई है। इस प्रकार कुल 29 टीमों को होम वोटिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ महेश चंद द्विवेदी द्वारा समस्त टीमों को घर-घर वोटिंग हेतु माननीय निर्वाचन आयोग निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता द्वारा समस्त टीमों को होम वोटिंग कराने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं बारीकियों की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाता जिन्होंने फार्म–डी पर अपने निवास स्थान पर डाक मत पत्र से मतदान करने की सहमति दी है को जनपद स्तर से नियुक्त पोलिंग पार्टियों द्वारा उनके निवास स्थान पर जाकर दिनांक 14 तथा 15 नवंबर 2024 एवं उक्त तिथियां में छूटे हुए मतदाताओं को 16 नवंबर 2024 को पूर्वाह्न 10:00 से सांय 5:00 बजे तक डाक मतपत्र से मतदान कराया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त मतदान कार्यक्रमों को निर्देशित किया गया कि घर-घर जाकर मतदान करने की प्रक्रिया में माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।