इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर 13 नवंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) 277–कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन–2024 को माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मैजिस्ट्रेट अविनाश सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा सभी जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट को चरणबद्ध तरीके से ईवीएम मशीनों के संयोजन, निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं एवं बारीकियां का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को बैलेट यूनिट, पोस्टल यूनिट एवं वीवीपैट के संयोजन एवं क्रियान्वयन की जानकारी प्रदान की गई तथा बीच बीच में फीडबैक प्राप्त कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता को भी जाना गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट ईवीएम मशीनों के संयोजन एवं संचालन सहित समस्त निर्वाचन प्रक्रिया का पूरी गंभीरता से बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करें। और निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं के त्वरित क्रियान्वयन में पूर्ण रूप से दक्ष हो लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को गंभीरता से लें और किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरतें। समस्त निर्वाचन प्रक्रियाओं को माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संपन्न कराएं।
इस अवसर पर समस्त मजिस्ट्रेटो को निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराने हेतु उनके दायित्वों एवं विशेष परिस्थितियों में की जाने वाली कार्यवाहियों, मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा सुनिश्चित की जाने वाली व्यवस्थाओं आदि की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक आनंद कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी,पीडी डीआरडीए, सहित समस्त सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।