|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) संकल्प मानव सेवा संस्था के संस्थापक सूरज गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) ने अपने 34 वें जन्म दिवस पर रक्तदान करके जन्मदिवस मनाया। रक्त मित्र सूरज गुप्ता होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर वाराणसी पहुंचकर निफा प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता वाराणसी निफा जिला अध्यक्ष अमित गुजराती के साथ 66 वां डोनेशन किया जिसमें 25 एस डी पी 41 होल ब्लड शामिल है।
रक्त मित्र सूरज गुप्ता ने अपने जन्मदिवस को अनोखे अंदाज में मनाने के लिए इस बार भगवान शिव की नगरी वाराणसी के होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर को चुना वहां पर पहुंचकर रक्तदान करते हुए जन्म दिवस को मनाया। परोपकार के क्षेत्र में निरंतर सूरज गुप्ता अपनी सेवाएं दिया करते हैं जनपद आजमगढ़ के मूल निवासी होते हुए स्थाई निवासी जनपद अंबेडकर नगर जनपद सुलतानपुर जनपद अयोध्या आगरा प्रदेश राजधानी लखनऊ मंडल वाराणसी सहित देश के अन्य प्रांतों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया करते हैं इस महान कार्य के लिए वल्र्ड बुक, लाईफ सेवर के साथ – साथ कई अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं।





