इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 25 दिसंबरb2024।(आशा भारती नेटवर्क) श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर लोक भवन के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला तथा अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के प्रतिमा तथा मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालयों के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर माननीय रक्षामंत्री तथा मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण उपस्थित अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों तथा छात्र/छात्राओं को दिखाया गया।
“भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी” के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 19.12.2024 से दिनांक 25.12.2024 तक की अवधि में विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 8 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के मध्य “अटल जी एवं सुशासन” विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता (अधिकतम 1000 शब्द सीमा के अन्तर्गत) का आयोजन कराया गया तथा स्नातक एवं परास्नातक के छात्र-छात्राओं के मध्य “अटल जी एवं सुशासन” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। युवा छात्र-छात्राओं के मध्य “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी” के जीवन एवं उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जनपद स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अवनीश पटेल, द्वितीय स्थान क़ूबा मोहम्मदी एवं तृतीय स्थान रहमतुन्निशा ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः रु० 5,000/-, रु० 3,000/- एवं रु० 2000/- की पुरस्कार धनराशि एवं प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया। जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभा सिंह, द्वितीय स्थान इशिका मिश्रा एवं तृतीय स्थान मानवी वर्मा ने प्राप्त किया, जिन्हें क्रमशः रु० 10,000/-, रु० 5,000/- एवं रु० 2,500/- की पुरस्कार धनराशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जनपद स्तरीय एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था उपाध्याय, द्वितीय स्थान कलश द्विवेदी एवं तृतीय स्थान प्रवृत्ति पाठक ने प्राप्त किया जिन्हें माननीय एमएलसी, मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा क्रमशः रु० 10,000/-, रु० 5,000/- एवं रु० 2,500/- की पुरस्कार धनराशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
माननीय एमएलसी ने अपने उद्बोधन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज पूरा देश अपने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को ऐसी आदर्श विभूति के रूप में याद कर रहा है, जिन्होंने अपनी सौम्यता, सहजता और सहृदयता से करोड़ों भारतीयों के मन में खास जगह बनाई। पूरा देश उनके योगदान के प्रति कृतज्ञ है। उनकी राजनीति के प्रति कृतार्थ है। उन्होंने कहा कि अटल जी की 100वीं जयंती, भारत में सुशासन के एक राष्ट्र पुरुष की जयंती है। आइए, हम सब इस अवसर पर, उनके सपनों को साकार करने के लिए मिलकर काम करें। हम एक ऐसे भारत का निर्माण करें, जो सुशासन, एकता और गति के अटल सिद्धांतों का प्रतीक हो। मुझे विश्वास है, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के सिखाए सिद्धांत ऐसे ही हमें भारत को नव प्रगति और समृद्धि के पथ पर बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सुशासन और प्रगति के अटल प्रतीक, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपाई जी के आदर्शों , नीतियों, उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज 25 दिसंबर का यह दिन भारतीय राजनीति और भारतीय जनमानस के लिए एक तरह से सुशासन का अटल दिवस है। आज पूरा देश अपने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को एक आदर्श विभूति के रूप में याद कर रहा है। 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने के लिए उनकी जो कदम उठाए, उसने देश को एक नई दिशा, नई गति दी।उन्होंने देश को आईटी, टेलीकम्यूनिकेशन और दूरसंचार की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ाया। उनके शासनकाल में ही एनडीए ने टेक्नोलॉजी को सामान्य लोगों तक पहुंचाने का काम शुरू किया। अटल जी ने देश को स्थिरता और सुशासन का मॉडल दिया। नव विकास की गारंटी दी। वह ऐसे नेता थे, जिनका प्रभाव भी आज तक अटल है। वह भविष्य के भारत के परिकल्पना पुरुष थे। भारत के दूरदराज के इलाकों को बडे़ शहरों से जोड़ने के सफल प्रयास किए गए। वाजपेयी जी की सरकार में शुरू हुई जिस स्वर्णिम चतुर्भुज योजना ने भारत के महानगरों को एक सूत्र में जोड़ा है। लोकल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे कार्यक्रम शुरू किए। उन्होंने न सिर्फ आर्थिक प्रगति को नई शक्ति दी, बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों को एक-दूसरे से जोड़कर भारत की एकता को भी सशक्त किया।
इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी, प्रधानाचार्य रमाबाई राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा छात्र छात्राएं मौके पर उपस्थित रहे।