इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं मध्यान्ह भोजन निधि खातों में प्रेषित धनराशि से कराए गये कार्यों / कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ल उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के स्पोर्ट्स क्रय की समीक्षा करते हुए तीन दिन के अन्दर अद्यतन सूचना उपलब्ध कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में विद्यालयों में बर्तन क्रय की सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यदायी संस्था द्वारा जीर्ण-शीर्ण भवनों के ध्वस्तीकरण, पीएमश्री विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष एवं दिव्यांग शौचालय निर्माण, परिषदीय विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, के०जी०बी०वी० में डारमेट्री निर्माण हेतु प्रेषित धनराशि की भी समीक्षा की गयी तथा जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु उक्त निर्माण कार्यों का सम्बन्धित नामित समिति द्वारा निरन्तर निरीक्षण एवं अनुश्रवण किया जाय। विद्यालय प्रबन्ध समिति में कोलोकेटेड केन्द्रों हेतु प्रेषित समस्त मदों में प्रेषित धनराशियों की प्रगति की समीक्षा हेतु सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रधानाध्यापकों के साथ होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में उनको समस्त निर्देशों से अवगत कराते हुए बैठक की कार्यवृत्त भी जारी करने का निर्देश दिया गया। मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मीनू के अनुसार दूध व फल वितरण एवं अनुश्रवण हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सभी उपजिलधिकारी, समरत खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त जिला समन्वयक तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।