इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बीते 18 जनवरी को घर से अपहरण की गई छात्रा आर्या तिवारी पुत्री जयप्रकाश निवासी कौड़ाही का शव गांव घर के सामने 50 मीटर की दूरी पर तालाब में मिला।परिजनों नें राम आशीष पुत्र अशोक निषाद निवासी कौड़ाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
सवर्ण आर्मी ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करती है साथ ही साथ पीड़ित परिवारी जनों को आर्थिक सहायता एवं सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।