इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) पुलिस ने एक फर्जी बाइक लूट की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण किया है। यह घटना थाना कोतवाली अकबरपुर के अंतर्गत आती है। पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
मामले की जांच में पाया गया कि सुनील कुमार नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में आकर फर्जी सूचना दी थी। उसने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल छीन ली थी, लेकिन जांच में यह बात फर्जी निकली। पुलिस ने इस मामले में सुनील कुमार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का फैसला किया है।