इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद के 11:00 बजे बीएनकेबी इंटर कॉलेज के प्रांगण में विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राओं एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा वृहद मानव श्रृंखला का किया गया निर्माण तथा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता द्वारा दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा के साथ साथ, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर जिला सूचना अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य व अध्यापक गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा की शपथ “हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं और पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईएस मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनाएंगे , चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे, लेन ड्राइविंग के नियम का पालन करेंगे, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे, घर पर बच्चे इंतजार कर रहे हैं अतः मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊंगा।”
अपर जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि हमेशा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए दूसरों को भी इसकी जानकारी देकर जागरूक करें ताकि लोग नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का जीवन अनमोल होता है इसलिए हमें हमेशा यातायात के नियमों का पालन करते हुए सड़क पर चलना होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने समस्त छात्र-छात्राओं से अपने परिवार के साथ-साथ आसपास एवं समाज के लोगों को भी यातायात के नियमों की जानकारी देने एवं उनका पालन करने हेतु प्रेरित करने की अपील की उन्होंने मीडिया बंधुओ यातायात नियमों का व्यापक प्रचार प्रचार करने एवं जन सामान्य को नियमों के प्रति जागरूक करने की अपील की।