|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय, अम्बेडकरनगर द्वारा दिनांक 26 जनवरी, 2025 को प्रातः 09ः00 बजे से पुरूष एवं महिला वर्ग में साईकिल रेस का आयोजन किया जा रहा है। उक्त साईकिल रेस का आयोजन राजकीय हवाई पट्टी अम्बेडकरनगर में किया जायेगा। जिसमें जनपद अम्बेडकरनगर के इच्छुक पुरूष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। अतः सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयोजन स्थल राजकीय हवाई पट्टी पर उपस्थित होकर प्रातः 09ः00 बजे तक अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रतियोगिता में पंजीकरण निःशुल्क है। यह प्रतियोगिता जिला स्तर की है, इसमें किसी भी प्रकार का यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। प्रतियोगिता में प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
(शीला भट्टाचार्या)
क्रीड़ाधिकारी
अम्बेडकरनगर।





