इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 30 जनवरी 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय/उच्च शिक्षण संस्थान/विश्वविद्यालय के साथ परिषदीय विद्यालय की ट्विनिंग/युग्मन प्रक्रिया को पूर्ण करने, संसाधनों के प्रयोग तथा विद्यालय एवं जनपद स्तर पर संपादित की जाने वाली गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु गठित जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” के परिपेक्ष्य में परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का निजी विद्यालयों के साथ युग्मन किए जाने के शासनादेश के क्रम में विद्यालयों के अलगाव को समाप्त करने, एकीकृत शिक्षा को बढ़ावा देने, विद्यालयों को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने, शिक्षकों से बेहतर सहयोग, समन्वय के साथ ही विद्यालयों के बीच पारस्परिक सकारात्मक एवं सहयोगात्मक वातावरण सृजन करने के लिए युग्मन (Twinning) संबंधी निर्देश के क्रम में मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय/उच्च शिक्षण संस्थान के साथ “पी०एम०श्री विद्यालयों” का युग्मन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युग्मित विद्यालयों के बीच अकादमिक और सहपाठ्यचर्या संबंधित गतिविधियों, विचारों, दृष्टिकोण, शिक्षण विधियों, तकनीक की पहचान और सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करना। ‘पियर लर्निंग’ और ‘ग्रुप लर्निंग’ क्या वातावरण प्रदान करके सीखने की प्रक्रिया को गतिशीलता एवं प्रभावी मंच उपलब्ध कराना।, बच्चों और शिक्षकों के बीच बेहतर संवाद, अनुभवों, विचारों एवं सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान से क्षमता संवर्धन तथा समन्वित कार्य संस्कृति का विकास करना। शिक्षकों एवं बच्चों को अपने विचारों को साझा करने, स्थानीय चुनौती एवं समस्याओं/अवरोधों को समझने तथा प्रासंगिक सहयोग के माध्यम से निराकरण करना।, ‘लर्निंग हब’ बनाना, जिसके माध्यम से सीखने–सिखाने के संसाधनों तक समान पहुंच सुनिश्चित करना है।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शासन से निर्धारित जनपद के कुल 20 पी०एम०श्री विद्यालयों से युग्मित किए जाने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावित मान्यता प्राप्त विद्यालयों को समिति के समक्ष अनुमोदन हेतु रखा गया, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा युग्मन हेतु उपलब्ध कराए गए मान्यता प्राप्त प्रस्तावित विद्यालयों का संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार सत्यापन करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित उपस्थित समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को शासन के मंशानुसार जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में बेहतर से बेहतर शैक्षणिक कार्यों का संपादन सुनिश्चित कराने, सभी विद्यालयों में नियमित बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा उन्हें उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष/मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, डायट प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर जिला सूचना अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित मान्यता प्राप्त विद्यालयों/शिक्षण संस्थानों के नामित सदस्य उपस्थित रहे।