इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सुल्तानपुर। (आशा भारती नेटवर्क) अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार के मामले में कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कूरेभार थाने के एसओ शारदेंदु दुबे के निलंबन और जांच की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया कि 12 सालों के बाद आयोजित हो रहे इस महाकुंभ में सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं और बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। हालांकि, जमीनी स्तर पर व्यवस्थाएं सरकार के दावों के विपरीत हैं। श्रद्धालु जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं और भोजन-पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है।
विशेष रूप से तीन दिन पूर्व की घटना का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि एसओ शारदेंदु दुबे ने ट्रैफिक नियंत्रण के नाम पर श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज किया, जो अंग्रेजों के शासन की याद दिलाता है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर एसओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी।
पार्टी का कहना है कि मौनी अमावस्या जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए बेहतर व्यवस्था की जरूरत है, लेकिन पुलिस का रवैया श्रद्धालुओं के प्रति संवेदनहीन है।