इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती संवाददाता
प्रिन्स शर्मा आलापुर
अंबेडकर नगर। श्रवण श्रेत्र महोत्सव न्यास,जिला प्रशासन अम्बेडकरनगर,संस्कार भारती,अम्बेडकरनगर के अध्यक्ष आदरणीय श्रीमान डॉक्टर अनुपम पाण्डेय जी के द्वारा अग्रणी संस्थान नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी नीरज मौर्य को सामाजिक क्षेत्र में की गई मानवीय सेवाओं के लिए श्रवण श्रेत्र महोत्सव 2025 सम्मान से नवाजा गया नीरज मौर्य 13 बार के रक्तदाता,रक्तदान शिविर,1300 वृक्षारोपण कार्य जैसे बहुत काम करते रहते है,नीरज मौर्य ने कहा कि ये सम्मान सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि उन सभी रक्तवीरों,रक्त वीरांगनाओं का है,जिन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया है,जरुरतमंद को रक्तदान किया है और जरूरतमंद को रक्तदान के लिए प्रेरित किया है,आज उनकी बदौलत हम इस मुकाम पर पहुंचे है उन्होने लोगो से निवेदन भी किया और कहा कि किसी भी अवसर पर एक पौधे का वृक्षारोपण जरुर कराये ता की ये पर्यावरण स्वच्छ और हरा भरा बना रहे..!!
समाजसेवी नीरज मौर्य ने श्रवण श्रेत्र महोत्सव न्यास के लोकप्रिय अध्यक्ष डॉक्टर अनुपम पाण्डेय जी,बाबा संगम पाण्डेय जी,राष्ट्रीय कवि अभय सिंह निर्भीक जी,गायक अनादि उपाध्याय जी,गायक सौरभ शुक्ला जी,अरविंद प्रजापति जी,एवं उनकी पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया..!!