इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदीशपुर अमेठी।तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर (लालपुर) अपनों बच्चों से नानी के यहां जाने की बात देश अपने बड़े बेटे के साथ सुसुराल से निकली महिला प्रधान गायब हो गई उसी शाम को जब उसके मायके में फोन कर जानकारी की तो महिला मुखिया के बारे में वहां नहीं पहुंचने की बात बताई गई महिला प्रमुख के ससुर ने पांचवें दिन जगदीशपुर पुलिस को तहरीर देकर बहु के लापता होने की सूचना दी। सुसुर जगरुप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपने बेटे पवन की शादी तेरह साल पहले की जामो थाना क्षेत्र के पूरे कोडई का पुरवा अहद निवासी रघुराज की पुत्री मीना देवी से की थी जो वर्तमान समय में गांव के प्रधान के रूप में मनोनीत भी हुई थी। इनमें से बच्चे भी हैं जो बीते शुक्रवार को अपने तीन बच्चों को नानी के यहां जाने की बात देश देश अपने बड़े बेटों के साथ निकली समान बेटों को पैसे देकर चार रास्ते से वापस लौटा दिया लेकिन शाम तक मेरे मायके नहीं पहुंचे। विशेषण संबंधी
सुसुर की तह पर जाने पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। आवश्यक कार्रवाई कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।