इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर 28 फरवरी 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना ,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना आदि की एक एक करके बैंक वार लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त स्वीकृत एवं वितरित आवेदनो की स्थिति की समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2024- 25 में कुछ ही दिन अवशेष है अतः गंभीरता से लेते हुए सभी योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति एवं वितरण के कार्य को त्वरित गति से किया जाए जिससे लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त किया जा सके।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रारंभ किया गया है। योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को 5 लाख तक की परियोजनाओं के लिए 4 वर्षों तक शत प्रतिशत ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है। जिले में योजना के तहत 700 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें अब तक कुल 2147 युवाओं ने आवेदन किया। उपायुक्त उद्योग ने बताया बैंकों द्वारा अब तक 478 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृति पाने वाली फाइलों में से 160 लोगों को बैंक द्वारा ऋण वितरित किया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी ने आवेदनों के स्वीकृति के सापेक्ष ऋण वितरण के प्रगति की स्थिति खराब होने पर संबंधित विभागों एवं बैंकर्स को स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही उन्होंने जनपद के एक एक गाँव तक योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने, पंपलेट बंटवाने, लोगो योजना की जानकारी देने तथा गांवों में कैंप लगाकर युवाओं को योजना के तहत सुगमता से ऋण उपलब्ध करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि युवाओं के पास रोजगार खोलने का यह बहुत बड़ा अवसर है। उन्हें योजना का लाभ लेना चाहिए। योजना की समीक्षा लगातार की जा रही है।
बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया।जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने उनकी समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।