इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। मुख्य कोषाधिकारी/ वरिष्ठ कोषाधिकारी जगरोपन राम की अध्यक्षता में कोषागार कार्यालय अंबेडकरनगर में जिले के सरकारी विभागों के लेखाधिकारी, लेखा सहायक के साथ कार्यालय आयकर अधिकारी (टी डी एस ) फैज़ाबाद द्वारा स्रोत पर कर कटौती जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसके दौरान आयकर कार्यालय की तरफ से आयकर अधिकारी ( टी
डी एस ) श्री चित्रसेन सिंह, आयकर निरीक्षक गुन्जन गुप्ता और कर्मचारी सूरज सिंह उपस्थित रहे। इसी क्रम में आयकर कार्यालय द्वारा सहायक महानिबंधक (स्टाम्प), अम्बेडकर नगर कार्यालय में श्री अविनाश पांडेय, सहायक महानिबंधक (स्टाम्प ) अम्बेडकर नगर की अध्यक्षता में, जिले के समस्त तहसील के उप महानिबंधक को अचल संपत्ति के क्रय पर होने वाली आयकर कटौती से संबंधित जानकारी दी गयी। आयकर कार्यालय द्वारा अकबरपुर चीनी मिल में महाप्रबंधक (वाणिज्य) श्री आर एस प्रसाद एवं श्रीजीतेंद्र कुमार सिंह, HR (मुख्य) की अध्यक्षता में मिल के लेखाधिकारी, लेखाकार एवं समस्त लेखा कर्मचारिगणों को आयकर से संबंधित सामान्य एवं नए प्रावधानों की जानकारी दी गयी। सभा मे उपस्थित सभी प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के यथासंभव भी लिए गए।