इस न्यूज को सुनें
|
अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भावापुर मजरा गजड़ी की निवासी 36 वर्षीय पूनम यादव पत्नी धर्मराज यादव की अयोध्या प्रयागराज हाइवे भरतकुंड पर ट्रक चपेट में आने से रविवार को मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गयी।पत्रकार शिवकुमार यादव की शादी थी जिनकी बारात इनायत नगर थाना क्षेत्र के भिटारी मजरा बनैकापुर गई हुई थी। रविवार सुबह लकड़ी के विदाई की तैयारी चल रही थी। इधर पत्रकार शिवकुमार के भाभी की मौत हो चुकी है। मृतक पूनम यादव किसी काम के लिए सुबह घर से भदरसा बाजार के लिए निकली थी। भरत कुण्ड पहुंचने पर ट्रक की चपेट में आने से इनकी मौत गयी। घटना की वक्त वह अकेली थी इसलिए घटना के समय लाश की पहचान नहीं हो सकी, पूराकलंदर पुलिस ने उन्हें जिला चिकित्सालय स्थित मर्करी हाउस में शिनाख्त के लिए रख दिया।
घटना की सूचना मिलने ही परिजनों एवं मौजूद रिश्तेदारों में मातम छा गया। लाश का पोस्टमार्टम होने के बाद देर रात्रि भरतकुंड पर दाह संस्कार कर दिया गया।
शादी के बाद सोमवार को आयोजित प्रीतिभोज कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।