इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) प्रथम गोसंर्वधन एवं गोसेवा दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा गोशाला स्थित ग्राम बरामदपुर लोहरा विकास खण्ड कटेहरी में अपनी उपस्थिति में गो सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पशु चिकित्साधिकारी के द्वारा गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा गोवंश हेतु भूसा, हरा चारा, पशु आहार आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी। इस अवसर पर उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यो के साथ वार्ता कर गोबर से बनने वाले उत्पादो की जानकारी दी गयी और उन्हे बताया गया कि गोबर से उत्पाद बनाकर अपनी आय में वृद्धि करे साथ ही साथ गोशाला की भी आय में वृद्धि करायें।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० ए०के० सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कटेहरी श्री जगन्नाथ चौधरी, डा०विपिन कुमार एवं डा०ओ०पी० यादव पशु चिकित्साधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मुख्य विकास अधिकारी, अम्बेडकरनगर श्री आनन्द कुमार शुक्ला के द्वारा गोसेवा के अर्न्तगत 02 दिन के वेतन के रूप में रू0-21000.00 का चेक दान स्वरूप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अम्बेडकरनगर को प्रदान किया गया, साथ ही साथ सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से अपील की गयी कि गोसेवा के लिए उदारतापूर्वक एक दिन का वेतन देने का कष्ट करे, जिससे गोसेवा का कार्य बेहतर प्रबंधन से किया जा सके। इसके अतिरिक्त आम जनमानस, किसानो, गोसेवा प्रेमियों एवं स्वयंसेवी संगठनो से भी अपील की गयी कि यथावश्यक धनराशि, भूसा आदि का दान कर गोसेवा का पुण्य प्राप्त करें।
उक्तानुसार अन्य सभी गोशालाओ (कुल 37) में नोडल अधिकारी संबंधित गोशाला की देख-रेख में विशेष कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें समस्त खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं ग्रामवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एवं इस अवसर पर उन्हे गोसंर्वधन एवं गोसेवा हेतु प्रेरित किया गया।
निराश्रित गोवंश के संबंध में आम जनमानस के शिकायातो के प्रबंधन / निगरानी हेतु जनपद स्तर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर श्री आनन्द कुमार शुक्ला के द्वारा आज दिनांक 05.03.2025 को किया गया। इस कन्ट्रोल रूम में मॉनीटर लगाया गया है, जिसे गोशालाओं में स्थिति वाई-फाई कैमरे से जोड़ा गया है। इस कन्ट्रोल रूम के द्वारा सभी गोशालाओं की निगरानी रखी जायेगी एवं गोवंश संबंधित शिकायतो का समाधान किया जायेगा। तथा प्रत्येक बुधवार को सभी गोशालाओं में गो संरक्षण एवं गोसेवा दिवस आयोजित किया जायेगा।