इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकरनगर 08 मार्च 2025। (आशा भारती नेटवर्क) मुख्य अतिथि माननीय सदस्य विधान परिषद डॉक्टर हरिओम पांडेय, विशिष्ट अतिथि कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने धार्मिक विधि विधान से जनपद अंबेडकर नगर के थाना इब्राहिमपुर में कार्यरत पुलिसकर्मियों हेतु तहसील टांडा के ग्राम बेलांगर में टाइप–बी के 40 नग (Stilt+10 मंजिल) आवासीय भवनों के निर्माण कार्य परियोजना का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।
परियोजना का उद्देश्य एवं सुविधाएं–
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने परियोजना के उद्देश्य एवं उसकी विशिष्टियों की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद अंबेडकर नगर के थाना इब्राहिमपुर में कार्यरत पुलिस कर्मियों को उचित आवासीय सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गृह विभाग द्वारा ₹1819.98 लाख की लागत से 40 नग आवासों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें प्रति आवास का क्षेत्रफल 105 वर्ग मीटर है, जिसमें तीन कमरे, दो शौचालय, किचन, स्टोर व दो कमरों के साथ बालकनी भी है। भवन के स्टिल्ट फ्लोर पर पार्किंग स्थापित की जाएगी। भवन में सुगम आवागमन हेतु दो सीढ़ियां एवं तेरह–तेरह पैसेंजर की दो लिफ्टों का भी प्रयोजन किया गया है उक्त इमारत के प्रांगण को 7 फीट ऊंची बाउंड्री वाल से सुरक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद डॉक्टर हरिओम पांडे ने कहा कि इस आवासीय भवन के निर्माण से थाना इब्राहिमपुर के पुलिस कर्मियों को आवास की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज यूनिट–44 उत्तर प्रदेश जलनिगम (नगरीय) से ए०ई० भानु प्रताप सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।