इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अधिवक्ता परिषद अवध जनपद इकाई द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अंबेडकर नगर महिला इकाई द्वारा बार भवन अम्बेडकरनगर में विधि क्षेत्र में महिलाओ की भूमिका पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला गौतम सदस्य बाल कल्याण समिति अम्बेडकरनगर द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर मालापर्ण कर दीपप्रजोलित कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अमरबहादुर सिंह प्रान्त मंत्री अधिवक्ता परिषद अवधि द्वारा विधि क्षेत्र में महिलाओ की अनुकूल वातावरण पर प्रकाश डाला गया। अम्बेडकरनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के०डी० मिश्र द्वारा महिला दिवस पर महिलाओ के अधिकार एवं उनकी सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद अवध इकाई अम्बेडकरनगर अध्यक्ष राजीव सिंह कोषाध्यक्ष, एडवोकेट कर्मचन्द यादव, किरन राजभर, एडवोकेट मंजूला चौधरी, पूजा वर्मा, प्रेमलता, अमन्त्रित सदस्य सुरेश चन्द्र पाण्डेय, मंत्री आदित्य प्रकाश चौरसिया, सर्वेश यादव तहसील संयोजक सदर, एडवोकेट पूर्व मंत्री अधिवक्ता कल्याण समिति सर्वेश पाण्डेय, महामंत्री बृजराज पाण्डेय एडवोकेट, कार्यक्रम संचालन उपाध्यक्ष एडवोकेट सुमन गौड़ ने किया।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें- 9838411360