इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर 10 मार्च 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में मा० मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के प्रगति की संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं बैंकर्स के साथ विभागवार एवं बैंकवार गहन समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रारंभ किया गया है। योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को 5 लाख तक की परियोजनाओं के लिए 4 वर्षों तक शत प्रतिशत ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ ही परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है। *जिले में योजना के तहत 700 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें अब तक कुल 2503 युवाओं ने आवेदन किया। उपायुक्त उद्योग ने बताया बैंकों द्वारा अब तक 637 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई है इस प्रकार जनपद प्रदेश में ऋण स्वीकृति में द्वितीय रैंक पर है। स्वीकृति आवेदनों के सापेक्ष अब तक 253 लाभार्थियों बैंक द्वारा ऋण वितरित किया जा चुका है। ऋण वितरण में जनपद प्रदेश में चौथे स्थान पर है।* इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ब्रांचों पर आवेदन के सापेक्ष स्वीकृत/लंबित आवेदनों की प्रगति खराब है उन ब्रांचों पर विशेष ध्यान दें और उनकी नियमित समीक्षा करने हेतु एलडीएम को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आवेदनों के स्वीकृति के सापेक्ष ऋण वितरण के प्रगति की स्थिति खराब होने पर संबंधित विभागों एवं बैंकर्स को स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही उन्होंने जनपद के एक एक गाँव तक योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने, पंपलेट बंटवाने, लोगों को योजना की जानकारी देने तथा गांवों में कैंप लगाकर युवाओं को योजना के तहत सुगमता से ऋण उपलब्ध करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न बैंकों में लंबित आवेदनों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंकर्स को योजना को गंभीरता से लेने और अधिक से अधिक लोगों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी यह महत्वाकांक्षी योजना युवाओं को स्वरोजगार स्थापना का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराता है युवा इस योजना का लाभ उठाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, पीडी डीआरडीए/डीसी एनआरएलएम अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित कौशल विकास मिशन, डूडा, सेवा योजना आदि विभागों के अधिकारी सहित बैंकर्स उपस्थित रहे।