इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालन में होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में नारकोटिक्स औषधियों को अनाधिकृत व्यक्तियों को विक्रय किये जाने के प्रभावी रोकथाम हेतु औषधि निरीक्षक द्वारा जनपद मे संचालित विभिन्न मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
1. मृत्युन्जय मेडिकल स्टोर, रामनगर अम्बेडकरनगर।
2. शीतल मेडिकल एण्ड सर्जिकल, अकबरपुर अम्बेडकरनगर।
3. न्यू अवध फार्मास्युटिकल्स, अलीगंज टाण्डा अम्बेडकरनगर।
4. सम्मान मेडिकल स्टोर, टाण्डा, अम्बेडकरनगर।
5. अद्वित फार्मेसी, बसखारी रोड, अफजलपुर, अम्बेडकरनगर।
6. यादव मेडिकल स्टोर, बसखारी अम्बेडकरनगर।
7. दया मेडिकल स्टोर, जलालपुर अम्बेडकरनगर।
8. साईं हेल्थ मेडिकल, निवियहवा पोखरा, अम्बेडकरनगर।
उपरोक्त मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाही की गयी। छापेमारी के दौरान उक्त सभी मेडिकल स्टोर पर क्रय-विक्रय अभिलेखों एवं भण्डारण की जॉच की गयी।
जॉच के दौरान ‘‘नारकोटिक्स औषधियों को अनाधिकृत व्यक्तियों को विक्रय करना दण्डनीय अपराध है‘‘ का बोर्ड लगाये जाने एवं किसी भी व्यक्ति को बिना डॉक्टर के पर्चे के नारकोटिक्स औषधि न दिये जाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान कुछ प्रतिष्ठानो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे पाये तथा जिन प्रतिष्ठानों पर कैमरे लगे नहीं पाये गये उनको कैमरे लगवाने व एक माह का बैकअप सुरक्षित रखने के निर्देश दिये गये।