महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर,18 अप्रैल 2025। (आशा भारती नेटवर्क) आगामी 20 से 24 अप्रैल 2025 तक जनपद के राजकीय हवाई पट्टी मैदान में आयोजित होने वाले 47वें राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (बालक वर्ग) की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने हवाई पट्टी के गेस्ट हाउस में प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु गठित की गई समस्त समितियों के नोडल अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर तैयारी की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने एक–एक करके समस्त समितियों द्वारा अब तक किए गए तैयारियों की जानकारी ली तथा सभी समितियों को अपने-अपने कार्यों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
*20 अप्रैल को होगा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ*
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों का जनपद में आज से ही आगमन प्रारंभ हो रहा है। जनपद में खिलाड़ियों के आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं। टीमों के आवागमन एवं ठहरने की बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। महत्वपूर्ण स्थानों यथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि पर हेल्प डेस्क संचालित किया जा रहा है। प्रत्येक टीम के साथ लगाए गए नोडल अधिकारियों को किसी भी खिलाड़ी अथवा टीम के सदस्य को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। गर्मी के मौसम के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में ओआरएस एवं पानी के साथ-साथ खिलाड़ियों के ठहरने वाले स्थल एवं ग्राउंड में मेडिकल कैंप भी संचालित करने की तैयारी पूर्ण हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा की 20 अप्रैल को प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ होगा। खिलाड़ियों का रेड कार्पेट पर मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस खेल महासमर को ऐतिहासिक बनाने के लिए समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पहली बार आयोजित हो रहे हैंडबॉल महासमर से पूर्व ही SAI द्वारा भी हैंडबॉल के खिलाड़ियों को नौकरी के लिए 180 सीटें रिजर्व की गई है। इसी के साथ ही यहां आयोजित हो रहे इसी खेल प्रतियोगिता से चयनकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय टीम का भी चयन किया जाएगा, जो ओमान में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक डीआरडीए, आयोजन सचिव आदि सहित समस्त समितियां के नोडल अधिकारी एवं संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।
*47वें राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने प्रतियोगिता मैदान का किया निरीक्षण*
बैठक के उपरांत जिलाधिकारी में हैंडबॉल प्रतियोगिता के सकुशल आयोजन हेतु तैयार किए जा रहे हैं तीनों ग्राउंडों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रतियोगिता को भव्य रूप दिए जाने हेतु किए जा रहे तैयारियों का अवलोकन किया। संबंधित अधिकारियों को पवेलियन में विशिष्ट अतिथियों सहित समस्त खेल प्रेमियों के बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ समस्त आधारभूत सुविधाओं को बेहतर से बेहतर ढंग से व्यवस्थित रूप से तैयार करने तथा खेल की समस्त तकनीकी बारीकियों को ध्यान में रखते हुए ग्राउंड की समस्त सुविधाओं एवं तैयारीयों को समय से पूर्ण कर अन्तिम रूप देने के निर्देश दिए।
*जिलाधिकारी में राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों के ठहरने हेतु राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में की गई व्यवस्थाओं का किया भौतिक निरीक्षण*
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों के ठहरने हेतु राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में की गई व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का जायजा लिया। इस तरह जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों के स्वागत हेतु की गई व्यवस्थाओं, मेडिकल कैंप, साफ–सफाई, खिलाड़ियों के सोने, भोजन, पानी आदि से लेकर एक-एक छोटी-छोटी जरूरतों एवं आधारभूत सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर लगाएंगे समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को देशभर से आ रहे खिलाड़ियों को आतिथ्यभाव से समस्त सुविधाएं सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह हमारे एवं जनपद के लिए गर्व का क्षण है कि देश के विभिन्न प्रदेशों से हैंडबॉल टीमें यहां प्रतिभा करने आ रही हैं, सभी का कर्तव्य एवं दायित्व है कि उन्हें उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं जिससे सभी खिलाड़ी यहां से वापस अच्छी यादें लेकर जाएं।