इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
विहिप के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन।
महेश चंद्र गुप्ता ब्यूरो चीफ
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) विश्व हिंदू परिषद ने पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा के विरोध में पैदल मार्च निकाला। विहिप कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विकास मौर्य ने बंगाल की स्थिति को चिंताजनक बताया।
उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद से शुरू हुई हिंसा अब पूरे बंगाल में फैल रही है। वक्फ कानून के विरोध की आड़ में राज्य को हिंसा की आग में झोंका जा रहा है। श्री मौर्य ने आरोप लगाया कि शासकीय तंत्र दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय कई जगहों पर उनका सहयोग कर रहा है।
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह प्रशासन का नियंत्रण अपने हाथ में ले। राष्ट्र विरोधी तत्वों को कड़ी सजा दिलवाई जाए। विहिप नेता ने बताया कि 11 अप्रैल 2015 को वक्फ कानून के विरोध के नाम पर हुआ हिंसक प्रदर्शन वास्तव में हिंदुओं पर हमला था। उन्होंने कहा कि इस कानून के निर्माण में हिंदू समाज की कोई भूमिका नहीं थी। यह एक संवैधानिक प्रक्रिया थी।