इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) आगामी 20 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता हेतु यूपी टीम की घोषणा की गई है यह घोषणा चैंपियनशिप के आर्गनाइजिंग प्रेसिडेंट अविनाश सिंह द्वारा की गई है, बात दें कि यूपी बालक टीम का प्रशिक्षण शिविर केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ विगत 15 दिनों से चल रहा था जिसके बाद आज आयोजक अध्यक्ष अविनाश सिंह द्वारा यूपी टीम की घोषणा की है ,इस टीम कोच मो तौहीद और टीम मैनेजर डॉ हनुमान प्रताप सिंह होंगे यूपी टीम में कप्तान शुभम सिंह है यूपी टीम में
मयंक, सोहन, शैलेश , मनीष भारद्वाज अनमोल चौरसिया, अंकित, डेविड ,शुभम चौहान, निहाल सिंह, शुभम सिंह, हरिनाथ, सूरज राजभर, शिवांश सिंह, निशांत ऋषि राज, ध्रुव ,सोनू चौहान ,मानवेंद्र सिंह अनुभव अनुभव सिंह शामिल हैं