इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सेंटपीटर्स स्कूल का है पूरा मामला
(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर। जनपद मुख्यालय पर स्थित सेंटपीटर्स स्कूल में चाकू बाजी की खबर सामने आई हैं एक 10 वीं का छात्र चाकू लगने से घायल हुआ है। पिता की तहरीर पर हंजला और साजिद के खिलाफ गंभीर धाराओं में अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि पीड़ित का पुत्र कक्षा दसवीं का क्लास मॉनिटर है शिक्षक की अनुपस्थिति में निर्देशानुसार कार्य कर रहा था। लेकिन आरोपी हंजला और साजिद बार-बार निर्देशों का उलंघन कर रहे थे मना करने पर गाली गलौज करने लगे और चाकू से पीड़ित के पुत्र पर हमला कर दिए इस दौरान वह घायल हो गया। अब सवाल यह है कि विद्यालय में शार्प वेपन पहुंचा कैसे और क्या विद्यालय में अनुशासन के लिए कोई स्थान नहीं है या विद्यालय प्रशासन लापरवाह है। हालांकि अभिभावकों में इस कृत्य को लेकर भय व्याप्त है और सेंटपीटर्स स्कूल को सुरक्षित नहीं माना जा रहा है।