इस न्यूज को सुनें
|
निर्दल सपा समर्थित अंकिता कनौजिया ने भाजपा को 109 मतों से हराया
बीकापुर अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) बीकापुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में हुए सभासद पद के उपचुनाव में निर्दल और समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी अंकिता कनौजिया ने शानदार जीत हासिल की है। सोमवार को तहसील सभागार में हुई मतगणना में अंकिता को 399 वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार गायत्री देवी को 290 वोट ही मिल सके।
यह सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। पिछली सभासद राधा कनौजिया के बीमारी से निधन के बाद यह उपचुनाव कराया गया था। विजेता अंकिता कनौजिया दिवंगत सभासद राधा कनौजिया की बहू हैं।
निर्वाचन अधिकारी और खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने अंकिता कनौजिया को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। इस जीत के साथ भाजपा को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा है।
जीत के बाद राजाराम, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव, संजय तिवारी, बृजभूषण उर्फ राजन पांडे, विनय पांडे, जयप्रकाश यादव, जगदीश मौर्य,राघवेंद्र यादव, रिंकू गौड, पप्पू गुप्ता, मानस शुक्ला, दिलीप कुमार गौड़ और समेत कई समर्थक मौजूद रहे।