इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
टांडा अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना इब्राहिमपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र में फर्जी फाइनेंस कंपनी खोलकर महिलाओं से लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादिनी मिथला यादव पत्नी सुरेन्द्र यादव निवासी अवसानपुर थाना इब्राहिमपुर द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी कि दिनांक 30 मई 2025 को रितेश उर्फ पंकज पुत्र रमेश चन्द्र, निवासी कपियाकलां, थाना रूधौली, जनपद बस्ती ने अपने साथियों मृत्युंजय, धर्मेन्द्र कुमार व गोविन्द के साथ मिलकर एक फर्जी फाइनेंस बैंक खोलकर महिलाओं को एक-एक लाख रुपये लोन देने का लालच देकर उनसे रुपये जमा कराए और ठगी की।
प्रकरण में थाना इब्राहिमपुर पर मु0अ0सं0-129/25 धारा 316(2)/318(4)/319(2)/317(2) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह को सौंपी गई। विवेचना के दौरान 31 मई को दोपहर करीब 12:25 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम पूराबक्शराय के पास से अभियुक्त रितेश उर्फ पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 58,000 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल (UP51BP3350, HF डीलक्स) और एक रेडमी मोबाइल बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के अन्य साथी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक सिंह तथा कांस्टेबल कृष्णकांत ठाकुर शामिल रहे।