इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) रक्तमित्र सूरज गुप्ता के मार्गदर्शक डबल सेन्चुरीयन ब्लड डोनर प्रदीप इसरानी ने देश के लिए अपना प्राण न्योक्षवर करने वाले शहीद मंगल पाण्डेय के जयंती पर आज काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी के तरफ से लहराता स्थित होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल 15 यूनिट्स एफरेसिस प्लेटलेट्स दान किया गया । इस कैंप में सबसे खास बात ये रही कि प्रदीप इसरानी ने आज 230 का अकड़ा पार करते हुए, 100 वां डोनेशन प्लेटलेट्स के रूप में करने वाले पूर्वांचल पहले डोनर है। वहीं कपल डोनेशन पति पत्नी, पिता पुत्री और पिता पुत्र ने अलग से डोनेशन किया। रक्तदान करने वालो में अमित गुजराती सेंचुरियन, एकता पारिख, नीरज पारिख (कपल डोनेशन), प्रदीप इसरानी सेंचुरियन, आशीष केशरी, नीलेश सिंह ,आनंद नागर , अशोक सिंह ,शिप्रा सिंह (पिता पुत्री),अरविंद मौर्य, कृतार्थ गुजराती ,आशुतोष जायसवाल , श्रेष्ठ जायसवाल (पिता पुत्र), आदित्य सरीन, धन्यवाद राजेश गुप्ता एवं कार्यक्रम संचालन नामित पारिख एवं अमित गुजराती ने किया।