इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर 21 जुलाई 2025।(आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में जनपद अंबेडकर नगर की भागीदारी के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला एवं विद्युत, कृषि, उद्यान, उद्योग आदि सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने बताया कि जनपद अंबेडकर नगर का कुल क्षेत्रफल 2350 वर्ग किलोमीटर है जिसमें 05 तहसीलें एवं 09 विकासखंड हैं। जनपद की जीडीपी 20 हजार 713 करोड़ और विकास दर 13.9% है। जनपद अंबेडकर नगर का राज्य की जीडीपी में योगदान 0.81% है। प्रति व्यक्ति आय 61 हजार 753 रुपए है। 2011 की जनगणना के अनुसार जनपद की जनसंख्या 23.97 लाख है और वर्ष 2027 तक अनुमानित जनसंख्या 30.27 लाख है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री शुक्ला ने कहा कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्र की जीडीपी पांच ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की जीडीपी वर्ष 2027-28 तक वन ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद अंबेडकर नगर को राष्ट्र एवं राज्य की जीडीपी में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करने हेतु सभी क्षेत्रों में बेहतर करने की जरूरत है। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने में जनपद की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कृषि, उद्यान, उद्योग, मत्स्य आदि सहित सभी विभागों को उनके-उनके क्षेत्रों में संभावनाओं की पहचान कर बड़े लक्ष्य एवं ठोस कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक सेक्टर का जनपद अंबेडकर नगर के जिला घरेलू सकल उत्पाद में योगदान के साथ–साथ जनपद की वर्तमान स्थिति एवं संभाव्य क्षेत्र पर गहन चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक जिलाधिकारी द्वारा प्रदेश के वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में कृषि क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाने हेतु जिला उद्यान अधिकारी एवं जिला कृषि अधिकारी को पॉलीहाउस, सोलर फैंसिंग, मशरूम, केला, फूल आदि से संबंधित विभिन्न योजनाओं में कृषकों की मांग के अनुरूप लक्ष्य को बढ़ाने हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में स्थापित दोनों इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग को योजना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इंडस्ट्रियल एरिया में विद्युत आपूर्ति की समस्याओं के त्वरित निदान को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत विभाग को अलग से हेल्पलाइन जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने हैंडलूम एवं पावर लूम से संबंधित उद्यमियों की समस्याओं एवं सुझाव को प्राप्त करने तथा समय-समय पर उनके वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश दिए। गोविंद साहब को पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए।