इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
27 जुलाई को निर्वाध्य विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला
अंबेडकर नगर 22 जुलाई 2025।(आशा भारती नेटवर्क) दिनांक 21 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं केंद्र पर्यवेक्षकों को लोक सेवा आयोग के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा को पूर्णतः निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पूर्व केंद्र पर मौजूद रहें।मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, हैंडबैग आदि केंद्र के अंदर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी को आईडी कार्ड प्रदान किए जाए।परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में फोटोकॉपी की दुकानें व साइबर कैफे बंद रहेंगे। निर्देश पुस्तिका का अध्ययन सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से करें। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक केंद्र पर बेसिक मेडिकल किट उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी लगाई जाए। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि 27 जुलाई 2025 को निर्वाध्य विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। समस्त परीक्षा केंद्रों पर शौचालय क्रियाशील हो, शौचालय की साफ सफाई, पीने के लिए स्वच्छ जल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि परीक्षा में लगाए गए समस्त अधिकारी परीक्षा तिथि से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को देख लें जहां कुछ कमी नजर आए उसे तत्काल ठीक कराए।बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा अवगत कराया गया कि RO/ARO परीक्षा 27 जुलाई को एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रवेश प्रक्रिया को सुव्यवस्थित बनाने के लिए आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया है। परीक्षा प्रारंभ होने के 45 मिनट पूर्व केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए इस बार भी सीसीटीवी कैमरों, बायोमेट्रिक हाजिरी और AI बेस्ड निगरानी का सहारा लिया जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर निगरानी अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो कि परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करेंगे। कुछ संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर फ्लाइंग स्क्वॉड, स्थानीय मजिस्ट्रेट और स्थानीय खुफिया इकाइयों (LIU) की भी तैनाती की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि यह परीक्षा 36 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में संपन्न कराई जाएगी। साथ ही साथ अपर जिलाधिकारी न्यायिक तथा आयोग से आए हुए नोडल अधिकारी द्वारा परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप जिलाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक मौके पर उपस्थिति रहे।