इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकरनगर 23 जुलाई 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में दिव्यांगजनों के हितार्थ लोकल लेबल कमेटी, जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति, यू०डी०आई०डी० कार्ड की अनुश्रवण समिति एवं 03 दिसम्बर 2025 को राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदित आवेदन पत्रों के प्रेषण हेतु गठित समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी स्वैच्छिक संस्था के रूप मे लोक जागृत संस्थान अम्बेडकरनगर, दिव्यागजन दीपक कुमार उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख रूप से दिव्यांग पेशन योजना एव कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद के समस्त पात्र लाभार्थियों को कैम्प लगाकर उनके आवेदन पत्र भरवाते हुए लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही दिव्यांगजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने हेतु समस्त संबंधितों को निर्देशित किया गया।