इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
युवा उद्यमी में नामित अधिकारियों को निरस्त आवेदनों का अवलोकन करने के लिए डीएम ने दिए निर्देश
अंबेडकर नगर (आशा भारती नेटवर्क) 24 जुलाई 2025। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सहायक प्रबंधक उद्योग ने बताया कि सी.एम. युवा योजनांतर्गत जनपद में अब तक कुल 3193 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 2939 आवेदन बैंकों को प्रेषित किए गए हैं, बैंकों द्वारा 862 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए 741 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि 1537 आवेदन बैंकों द्वारा निरस्त किए गए हैं तथा 862 आवेदन बैंक स्तर पर लंबित हैं। जिलाधिकारी ने बैंकों द्वारा निरस्त किए गए आवेदनों पर असंतोष व्यक्त करते हुए निरस्त किए गए प्रत्येक आवेदन के आवेदक से बैंकवार नामित जनपद स्तरीय अधिकारियों को स्वयं वार्ता करके आवेदन के निरस्त किए जाने के कारण का अवलोकन करने और नियमानुसार कमियों में दूर कराते हुए पात्र आवेदकों को योजना से अनिवार्य रूप से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सी.एम. युवा उद्यमी विकास अभियान योजना मा० मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है इसमें किसी स्तर पर, किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा है कि सभी बैंकर्स अपने-अपने ब्रांच मैनेजर को निर्देशित करें कि योजना को गंभीरता से लें। प्राप्त आवेदनों में कमियों को आवेदकों एवं संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक आवेदकों योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने बैंकवार नामित अधिकारियों को रोजाना कम से कम एक ब्रांच का स्वयं भ्रमण कर निरस्त आवेदनों का अवलोकन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न बैंकों द्वारा निरस्त आवेदनों के आवेदकों से जिलाधिकारी ने स्वयं फोन पर वार्ता कर निरस्तीकरण के कारण को क्रास चेकिंग की गई।
बैठक में डीएम ने हथकरधा एवं राज्यकर विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित संख्या में आवेदन न कराए जाने पर वस्त्र निरीक्षक हैंडलूम एवं डीसी राज्यकार का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकर्स को आवेदनों को निस्तारित करने से पहले संबंधित नोडल अधिकारी से अवलोकन कराने के निर्देश दिए। डीएम द्वारा सहायक प्रबंधक उद्योग को सभी ट्रेडों का मॉडल कोटेशन बनाकर वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, लीड बैंक मैनेजर आदि सहित सभी बैंकों के लिए नामित अधिकारी एवं बैंकर्स व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।