इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के रामबाग घाट पर स्नान करने के दौरान सरयू नदी में डूबे नितिन जायसवाल निवासी गनपतपुर थाना जहांगीरगंज की तलाश के लिए शाम को एसडीआरएफ गोरखपुर की एक टीम शाम को पहुंची। टीम ने युवक की तलाश के लिए अभियान शुरू किया है।मंगलवार की शाम को लगभग चार बजे एसडीआरएफ की 12 सदस्यीय एक टीम उपनिरीक्षक अंकित विश्वकर्मा की अगुवाई में रामबाग घाट पर पहुंची। टीम ने नितिन की तलाश के लिए सरयू नदी में अभियान शुरू कर दिया। टीम घटना स्थल और आसपास नितिन की तलाश कर रही है। पानी का तेज बहाव और रूक-रूककर हो रही बारिश से तलाशी अभियान में अवरोध उत्पन्न हो रहा था फिर भी टीम अपने प्रयास में लगी हुई है।