इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मालीपुर क्षेत्र में एक महिला के साथ सरेराह छेड़खानी का मामला सामने आया है। रविवार शाम को हुई इस घटना में आरोपी ने महिला को साथ चलने के लिए कहा और मना करने पर उसकी पिटाई कर दी। है
मालीपुर क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि रविवार शाम राजितराम यादव पुत्र किन्नर यादव निवासी आजनपारा ने बाजार में उसके साथ छेड़छाड़ की। आरोपी ने महिला से साथ चलने को कहा। जब महिला ने इनकार किया तो आरोपी ने उसे मारा-पीटा।
पीड़िता की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपी राजितराम यादव के विरुद्ध छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह ज्ञ एसओ मालीपुर स्वतंत्र कुमार ने पुष्टि की है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।